वेद इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह व आज़ादी का अमृत महोत्सव. Ved International School Basupur, Saidpur , Ghazipur has celebrated Amrit mhotsav (75th Independence day) in a grand way.

 




सैदपुर बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण के साथ किया।पूरा विद्यालय प्रांगण तिरंगामय तथा देश भक्ति से ओत प्रोत था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गुप्ता (एसडीएम सैदपुर),राम सिंह (ए.आर.टी.ओ. गाज़ीपुर), नीलम उपाध्याय (तहसीलदार सैदपुर), पूर्व ब्लाक प्रमुख आज़ाद कन्नौजिया, कोतवाल सैदपुर तेज बहादुर सिंह,आशुतोष त्रिपाठी (अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सैदपुर), नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपेश पाण्डेय, विनीत जायसवाल उपस्थित रहे। वरिष्ठ जनों में राम मूरत यादव,मेवा लाल गुप्ता,राम जी सिंह,जगत नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रसाद जायसवाल, डॉ जी एस लाल, डॉ. दिनेश चंद्र बरनवाल , राम रिख पोद्दार , राजकुमार अग्रवाल व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे। इस दौरान आस्था पाण्डेय, रिमझिम पाठक, वेदांशी, अभिज्ञान, सिद्धिका ,अंशिका प्रधान, अंश, अनुराधा, नैन्सी,शुभम, शिवम, अभिनव, गौरव, अंकित,अमन व अन्य नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक और देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । नर्सरी एल के जी यू के जी के बच्चों ने विभिन्न प्रांतों की झांकियां प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की भरपूर तालियां बटोरी।




आस्था पांडे ने वंदेमातरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अंशिका प्रधान ने शुभ दिन आयो रे गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत तेरी मिट्टी में मिल जावां गीत पर आधारित कार्यक्रम सराहनीय रहा ।आजादी के 75 वें वर्ष पर आज़ादी के संघर्ष को अपनी आंखों से देखने तथा आज़ादी की लड़ाई में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठजनों राममूरत यादव , रामजी सिंह, जगत नारायण सिंह, डॉ. जी एस लाल ,रामरिख पोद्दार ,वीरेंद्र जायसवाल , डॉ दिनेश चंद्र बरनवाल व मेवा लाल गुप्ता को एसडीएम सैदपुर ओमप्रकाश गुप्ता ,तहसीलदार नीलम उपाध्याय विद्यालय के चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव और प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव द्वारा अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया तथा लोगों से 15 अगस्त के बाद ध्वज को सुरक्षित तरीके से रखनें की अपील की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रिचा श्रीवास्तव , उपप्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार पाण्डेय व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

How do the CFC destroying the Ozone layer easy explanation.